उत्तराखंड में पर्यटन का मुख्य सीजन बिना पर्यटकों के गुजर गया। कोरोना महामारी के चलते बड़ी संख्या में होटल, जीएमवीएन-केएमवीएन के गेस्ट हाउस क्वारंटाइन सेंटर बने हैं। केंद्र के निर्देश पर राज्य सरकार ने अनलॉक वन में होटल खोल तो दिए पर गाइड लाइन की सख्ती के चलते फिलहाल पर्यटक उत्तराखंड का रुख नहीं कर रहे हैं।
यहां तक की पर्यटकों ने राज्य के पर्यटक स्थलों के होटल व गेस्ट हाउसों में अभी तक सितंबर तक के लिए एडवांस बुकिंग शुरू नहीं की है। अलबत्ता, अक्तूबर के लिए जीएमवीएन के गेस्ट हाउसों में लगभग 50 लाख रुपये की बुकिंग है। पेश है ‘हिन्दुस्तान’ की पड़ताल।
ऋषिकेश: ऋषिकेश होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष मदन नागपाल ने बताया कि होटल खुलने के बाद भी पर्यटक नहीं आ रहे हैं। एडवांस बुकिंग का तो कोई मतलब ही नहीं है। उधर जीएमवीएन के गेस्ट हाउस क्वारंटाइन सेंटर बने हुए हैं।
पौड़ी: जिले के खिर्सू, लैंसडौंन, श्रीनगर में जीएमवीएन गेस्ट हाउस क्वारंटाइन सेंटर बने हैं। जीएमवीएन ने इनके लिए ऑनलाइन बुकिंग का भी ऑप्शन बंद कर दिया है। यहां जुलाई, अगस्त और सितंबर की एडवांस बुकिंग नहीं हुई है।
हरिद्वार: हरिद्वार में जुलाई, अगस्त और सितंबर की एडवांस बुकिंग नहीं है। लोग फोन कर जानकारी जरूर ले रहे हैं, पर बुकिंग नहीं हो रही। होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष कुलदीप शर्मा ने बताया कि संचालक स्वयं भी तब तक बुकिंग नहीं लेंगे, जब तक स्थिति साफ नहीं होती।
नैनीताल: नैनीताल व आसपास के क्षेत्रों के होटल-गेस्ट हाउसों में भी एडवांस बुकिंग बंद है। एसोसिएशन अध्यक्ष दिनेश साह ने बताया, होटलों के अधिग्रहण और पर्यटकों के लिए सख्त गाइड लाइन के चलते होटल बंद हैं।
रामनगर: जिम कार्बेट पार्क से लगे रामनगर के 250 होटल-रिजोर्ट में से अभी तक कोई नहीं खुला। रामनगर रिजॉर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष हरि सिंह मान ने बताया, जुलाई, अगस्त और सितंबर के लिए भी कोई बुकिंग नहीं है।
बागेश्वर: पर्यटन स्थल कौसानी में 24 होटल, तीन रिसॉर्ट व तीन गेस्ट हाउस हैं। होटल एसोसिएशन अध्यक्ष बबलू नेगी ने बताया कि होटलों में क्वारंटाइन सेंटर बने हुए हैं। अधिग्रहण हटने के बाद ही बुकिंग ली जाएगी।
पिथौरागढ़: मुनस्यारी में 49 होटल व लॉज हैं। होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष जगदीश रावत ने बताया कि सितंबर तक होटलों की एक भी बुकिंग नहीं आई है। पूर्व में हुई बुकिंग भी कोरोना के चलते कैंसिल हो गईं। बेरीनाग व चौकोड़ी के होटल व्यावसायी हरीश चुफाल ने बताया अभी तक कोई बुकिंग नहीं मिली है।