19 और 20 जुलाई को होने वाली सोमवती अमावस्या का मेला रद्द होने के बाद पुलिस ने फैसला लिया है कि किसी भी यात्री के हरिद्वार आने पर उसे 14 दिन क्वारंटाइन किया जाएगा।
साथ ही स्थानीय लोग इस दिन हरकी पैड़ी समेत प्रमुख घाटों पर स्नान नहीं कर पाएंगे। वहीं दो दिन के लिए सीमाओं को सील किया जाएगा।
कोरोना महामारी के कारण कावड़ मेला रद्द करने के बाद सोमवती अमावस्या के मेले को भी रद्द किया गया है। कई सालों बाद सावन माह में पड़ रही सोमवती अमावस्या पर करोड़ों लोगों की भीड़ उमड़ने की आशंका थी।
इसी को देखते हुए पुलिस और प्रशासन ने मेले को रद्द किया है। साथ ही हरिद्वार की सीमाओं को 2 दिन के लिए पूरी तरह सील भी किया जाएगा।
खास बात यह है कि गुरुवार को पुलिस ने फैसला लिया कि 19 और 20 जुलाई को बाहरी राज्यों से हरिद्वार आने वाले हर एक प्रत्येक नागरिक को उन्हीं के खर्च पर क्वारंटाइन किया जाएगा।
वहीं स्थानीय लोगों को भी हरकी पैड़ी पर स्नान करने की इजाजत नहीं दी गई है। एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय ने बताया कि मेले को रद्द किया गया है। कोई भी हरिद्वार ना पहुंच सके इसकी पूरी तैयारी कर ली गई है।