सुरा प्रेमियों के लिए एक परेशान करने वाली खबर है। आज त्रिवेंद्र कैबिनेट प्रदेश में शराब महंगी करने का फैसला ले सकती है। दरअसल आज शाम 4 बजे कैबिनेट की बैठक होनी है और इस बैठक में शराब पर कोविड 19 सेस लगाने का फैसला हो सकता है।
नेटवर्क 10 टीवी ने इस बाबत आपको पहले ही खबर दे दी थी कि जल्द ही दिल्ली की तर्ज पर उत्तराखंड सरकार भी शराब पर कोविड 19 सेस लगा सकती है। नेटवर्क 10 टीवी की खबर के बाद जब पत्रकारों ने इस बारे में शासकीय प्रवक्ता और कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक से इस बारे में पूछा तो उन्होंने साफ कहा कि इस बारे में विचार कर रहे हैं और फैसला कैबिनेट बैठक में ही होगा।
आपको बता दें कि संकेत दिए गए हैं कि शराब पर प्रदेश में 60 से 70 फीसदी कोविड 19 सेस लगाया जा सकता है। सरकार के पास एक और ऑप्शन है। वो है यूपी का। यूपी की तर्ज पर भी शराब कुछ महंगी की जा सकती है लेकिन अगर दिल्ली की तर्ज पर सेस लगाया गया तो प्रदेश में भी शराब के दाम बेहद ज्यादा हो जाएंगे।